होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला छात्र का शव
बिजनौर थाना क्षेत्र क मुल्लाही खेड़ा का मामला
सरोजनीनगर-लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक होटल के कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह राणा का कहना है कि पीड़ित परिवार ने किसी पर कोई आरोप नही लगाया है। पीए रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का पता चल सकेगा।
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के गौरी में रहने वाले ठेकेदार संतोष कुमार रावत का बेटा आर्यन रावत (21) राजधानी के चारबाग स्थित जय नारायण डिग्री कॉलेज (केकेसी) में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था। पीड़ित पिता के मुताबिक आर्यन मंगलवार सुबह फीस जमा करने जाने की बात कहकर घर से निकला था औश्र दोपहर तीन बजे तक आर्यन अपनी मां से फोन बता भी हुई थी। लेकिन तकरीबन चार बजे उसका मोबाइल बंद हो गया। आर्यन जब देरशाम तक घर नही आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आर्यन के दोस्तों से पूछतांछ की। शाम करीब सात बजे किसी ने आर्यन के परिजनों को उसकी स्कूटी बिजनौर के मुल्लाही खेड़ा स्थित एसएस पैलेस होटल के बाहर खड़ी होने की सूचना दी। परिजनों के मुताबिक होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर आर्यन के कमरा नंबर-102 में ठहरे होने की सूचना मिली। परिजनों के पहुचंने के बाद होटल के कर्मचारियों ने आर्यन को कई बार आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़े और अन्दर दालिख हुई। पुलिस के मुताबिक आर्यन मृत अवस्था में कमरे के अंदर रस्सी के सहारे पंखे के हुक से हुआ था।
इनसेट-कमरे के अन्दर शराब की बोतल व दो ग्लास मिले
पुलिस के मुताबिक आर्यन का शव जिस कमरे में मिला वहां एक शराब की खाली बोतल और दो गिलास भी मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में ही आर्यन ने फांसी लगाई होगी। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। होटल स्टाफ की माने तो आर्यन सुबह करीब 11ः15 बजे स्कूटी से होटल पहुंचा और वहां कमरा नं. 102 बुक कराया। इसके बाद शाम करीब 6ः30 बजे मृतक के तीन दोस्त उसे ढूढ़ते हुए होटल पहुंचे। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा की माने तो मृतक के घर वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।