Uncategorizedदेशयुवालोकल न्यूज़
सरोजनीनगर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
नटकुर में सुंदर लाल रावत व विकास कुमार द्वारा किया गया आयोजन
सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत द्वारा अपने कार्यालय में डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कहा कि बाबा साहब भारत में ही नहीं विश्व के अन्य देशों में भी अपने सिद्धान्तों एवं दलित, वचिंत व गरीब वर्गों के हितों के लिये किये गये कार्यों के लिए याद किये जाते है। उन्होंने भारतीय संविधान की संरचना में बहुत बड़ी भूमिका निभायी। उधर भाजपा सरोजनीनगर मंडल दक्षिण प्रथम युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा रावत ने भी अपने आवास पर बाबा साहब के जयंती समारोह का आयोजन किया।
उधर के नटकुर गांव में डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी सुन्दर लाल रावत व विकास कुमार ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर लड्डू वितरित किये। इस मौके पर पर सुन्दर लाल रावत ने कहा बाबा साहब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने विविधता लिए भारत देश को एक मजबूत किया साथ सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है। माती में आयोजित जयंती कार्यक्रम में समाजसेविका गीता ने कहा कि बाबा साहब ने अछूतों व पिछड़ों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव को खत्म करने और महिलाओँ और श्रमिकों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। जबकि विकास कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों की भी वकालत की। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिवाकर आनन्द ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के सभी वर्गो में समानता लाने तथा गरीब निर्धन व वंचितों के जीवन में सुधार व बदलाव लाने का कार्य किया है। बंथरा नगर पंचायत की पूर्व प्रत्याशी विमला बहादुर, पूर्व प्रधान लतीफ नगर रामपाल रावत, संदीप रावत, डा0 सुषमा रावत व बच्चू लाल पासी द्वारा बाबा साहब की मूर्ति पर मार्ल्यापण किया गया। उधर यहां के अलीनगर-सुनहरा में आयोजित जयंती समारोह में पूर्व जिला पंचायत रज्जन लाल रावत, विनोद मौर्या एवं भाजपा नेता सुभाष पासी ने भी बाबा साहब को एक महान न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक बताया।