बंथरा पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को भेजा जेल
सरोजनीनगर-लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद उसके पति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि बंथरा के हरौनी स्थित हड्डी खेड़ा निवासी सुरेश गौतम की पत्नी प्रीति (30) की बुधवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता नगराम के पतौना गांव निवासी राम प्रसाद ने बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले सुरेश और प्रीति के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था। तब सुरेश ने प्रीति को काफी मारा पीटा था। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद अपने मायके भाग गई थी। लेकिन बाद में सुरेश ने अपने भांजे विकास को भेज कर प्रीति को अपने घर बुला लिया। बुधवार को बेटी की मौत की सूचना पाकर राम प्रसाद जब उसकी ससुराल पहुंचा तो मृतका के पति सुरेश ने प्रीति को करीब 7 फीट ऊंची रेलवे बाउंड्री फाँद कर रेलवे पटरी तरफ शौच जाने के दौरान पैर फिसलने से गिरकर गंभीर घायल होने की बात बताई। बताया कि बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि राम प्रसाद का कहना था कि सुरेश द्वारा बनाई गई यह कहानी पूरी तरह गलत है। क्योंकि उसके घर में शौचालय होने के बाद भी वह बाहर शौच करने क्यों जाएगी। इस मामले में राम प्रसाद ने सुरेश और उसके भांजे विकास पर उसे जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। तभी प्रीति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया। इसके बाद आरोपी सुरेश की तलाश शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश की तलाश की जा रही थी। तभी शुक्रवार दोपहर मुखबिर से पता चला कि सुरेश थाना क्षेत्र के ही सैदपुर पुरही के पास रेलवे पटरी के किनारे मौजूद है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश ने पूछताछ में प्रीति की गला दबाकर हत्या करना कबूला है। उसने बताया कि खुद को फंसता देख बाद में अपने भांजे की मदद से प्रीति के शव को रेलवे की ऊँची बाउंड्री के दूसरी तरफ फिकवा दिया था। फिलहाल पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।