कम्पनी के निदेशक पर गाली गलौज करने का आरोप
सरोजनीनगर-लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी निवासी व नावा हेल्थ केयर प्रालि. के सीनियर आरएसएम अजय कुमार सिंह ने कंपनी के निदेशक हेमंत सूरी और पुनीत कपूर के खिलाफ गाली गलौज करने के साथ ही फर्जी मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने की बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजय का कहना है कि वह अपनी कुछ घरेलू समस्याओं और हेमंत सूरी के दुर्व्यवहार के कारण कम्पनी से त्यागपत्र देना चाहता है। जिसको लेकर 16 अगस्त की सुबह कंपनी को व्हाट्सएप और मेल के द्वारा त्यागपत्र भेजा। लेकिन आरोप है कि इसके बाद कंपनी निदेशक हेमंत सूरी उससे नाराज हो गए और फोन व व्हाट्सएप पर कॉल करके गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि इस दौरान हेमंत सूरी ने अजय को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद 18 अगस्त को करीब 11 बजे हेमंत सूरी ने अपने मोबाइल से अजय कुमार सिंह को फोन कर कंपनी की बहुत बड़ी धोखाधड़ी में फंसाने की धमकी दी। साथ ही कॉल करके अजय के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए कंपनी का भुगतान करने को कहा। इस पर अजय ने भी अपना बकाया मांग लिया। इससे हेमंत सूरी नाराज हो गए और किसी कंपनी व लखनऊ में ना रहने देने की धमकी दी। डरे सहमे अजय ने बिजनौर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।