आबू धाबी से अमौसी एयरपोर्ट आ रहे विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैडिंग
सरोजनीनगर-लखनऊ। आबूधाबी से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आ रहे विमान के एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके चलते विमान के पायलट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट एटीसी से मिमान की इमरजेंसी लैडिंग कराने की अनुमति मांगी। एटीसी की अनुमति मिलते ही विमान की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। करीब दो घंटे बाद विमान को राजधानी के लिए रवाना किया गय
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक आबूधाबी से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आ रही इण्डिगो की उड़ान (6ई-1457) के एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई। इसकी जानकारी होने पर विमान के पायलट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट एटीसी से विमान की आपातकालीन लैडिंग कराने की अनुमति मांगी। विमान की इमरजेंसी लैडिंग के बाद आनन-फानन बीमार यात्री को चिकित्सीय सुविधा दी। करीब दो घंटे बाद विमान को राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किया गय इस दौरान विमान में सवार यात्री काफी परेशान रहे