घर व दुकान के अंदर से हुई मांस की बिक्री
सरोजनीनगर-लखनऊ। जैन धर्म के अनुयायियों का प्रमुख त्योहार दशलक्षण के मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था। सरोजनीनगर में सरकार के इस आदेश का मिला-जुला असर देखने को मिला। आलम यह रहा है कि यहां के अधिकतर दुकानदारो ने सामने अपनी दुकानें बंद रखी और पिछले हिस्से या घर से मांस की बिक्री करते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि अनंत चतुर्दशी हिंदुओं के साथ ही जैन धर्मावलंबियों का भी खास त्योहार है। जैन समाज की ओर से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पशुवधशाला और मांस की दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया था। जिसपर प्रदेश सरकार ने जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश अपने-अपने क्षेत्रों में इसका कड़ाई से अनुपालन करने और शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया गया था।