मलबे में अभी भी लोगो के दबे होने की आशंका, तीसरे दिन भी तलाश जारी
सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में तिमंजिला बिल्डिंग गिरने की घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका को लेकर पूरे दिन तलाश जारी रही। प्रशासन को संदेह है कि मलबे में अभी भी कोई ना कोई दबा हो सकता है। इसको लेकर दिनभर तीन जेसीबी मशीनें बिल्डिंग का मलबा हटाती रही। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में जुटी रहीं। लेकिन पूरे दिन चले रेस्क्यू के बाद भी फिलहाल उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा घटना की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी भी घटना स्थल पर पहुंची। गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल ने मौके का मुआयना करने के साथ ही बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों से बातचीत करने के अलावा बिल्डिंग का नक्शा देखा।यहाँ एलडीए अधिकारियों ने भी काफी देर तक रुक कर बारीकी से जांच पड़ताल की। वहीं जांच कमेटी के निर्देश पर एलडीए अधिकारियों ने बिल्डिंग निर्माण में इस्तेमाल की जा चुकी निर्माण सामग्री के नमूने भी एकत्रित किए। बताते चलें कि शनिवार को सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरमिलाप टावर नामक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई थी। इस हादसे में बिल्डिंग के अंदर मौजूद 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका लोकबंधु अस्पताल, ट्रामा सेन्टर और सिविल आदि अस्पतालों में इलाज जारी है।