क्राइमटॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़
पड़ोसियों पर मामूली विवाद में लाठी-डण्डों से मारपीट का आरोप
सरोजनीनगर-लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को मामूली विवाद में दो पक्ष भिड गये। कहासुनी से शुरू हुए इस विवाद में देखते ही देखते दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दोनो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर स्थानीय पुलिसरिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
बंथरा कस्बा में रहने वाले सूफियान ने बताया कि रविवार को उनका मोहल्ले के निवासी समसाद, निसार, सब्बीर, सलीम, दिलसाद, रहीस तौफीक, ईसान अली, समसेर अली, रमजान अली, ऐसानी व सब्बीर से विवाद होगा गया। आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने उसे व उसके परिवार के साजिद, आसिफ, आरीफ और मकसूद, आसिक अली व मासूक अली को लाठी-डण्डे से मारापीटा। इस मारपीट में एक व्यक्ति के हाथ पर चोट आयी है। यही नही पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी घर की महिलाओं को कभी मारापीटा। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।