प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर छात्र-छात्राओं ने वितरित किये फल
सरोजनीनगर-लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर हीरालाल यादव लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरोजनीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरीजों को फल वितरित कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कॉलेज के शिक्षकों के नेतृत्व में अस्पताल पहुंचे इन छात्र-छात्राओं ने मरीजों के साथ बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी पूछा उनको जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने की शुभकामनाएं भी दी।
कालेज के शिक्षक डा0 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अस्पताल पहुंचे इन छात्र-छात्राओं ने मरीजों के बीच स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता अभियान लगातार 15 दिन दो अक्टूबर तक चलेगा। छात्र-छात्राओं ने मरीजों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम और दूसरे अभियानों की शुरूआत की गई है। छात्र-छात्राओं ने मरीजों को फल वितरण करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इससे पहले कॉलेज के चेयरमैन कुंवर राम सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।