सैनिक स्कूल के 42 छात्रों ने एनडीए लिखित परीक्षा में हुए सफल
05 छात्राओं ने भी मारी बाजी
लिखित परीक्षा पास करने इन छात्रों की सेवा चयन बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षा के लिए चलेगी सायंकालीन कक्षाएं
सरोजनीनगर-लखनऊ।सरोजनीनगर कैप्टन मनोज पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के 42 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा में सफल हुए है। इन छात्र-छात्राओं की सफलता से सैनिक स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। लिखित परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले इन छात्राओं को सायंकालीन कक्षाएं शुरू किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा पास करने वाले इन छात्र-छात्राओं की सेवा चयन बोर्ड एवं सीबीएसई की तैयारी में कोई कमी नहीं रहने का भी निर्देश दिया है।
कैप्टन मनोज पाण्डेय उप्र सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव के मुताबिक इस वर्ष कक्षा 12 के 30 छात्रों में से 18 ने लिखित परीक्षा पास की है। जबकि विगत बैच के कुल 28 छात्रों ने भी यह परीक्षा पास कर सफलता की इबारत लिखी है। उन्होने कहा कि स्कूल की छात्र-छात्राओं की सफलता एक नई ऊँचाई है जो विद्यालय परिवार के साथ ही संपूर्ण प्रदेश शासन को गौरव प्रदान करने वाली है। लिखित परीक्षा पास करने इन छात्रों की सेवा चयन बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षा की तैयारी में कोई कमी न रहे इसलिए उन्होंने सांय कालीन कक्षाओं भी शुरू करने का निर्देश दिया है। कर्नल राघव के कार्यकाल में लिखित परीक्षा के बाद सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड में सफलता का प्रतिशत भी प्रशंसनीय रहा है। प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव के द्वारा विद्यालय के उत्थान के लिए शिक्षक एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में जो प्रभावशाली कदम उठाए गए हैं उनका असर पर अब दिखाई देने लगा है। प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव ने इस बात से सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सफलता का श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को जाता है जो विद्यालय के उत्थान के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहकर सम्यक मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं।