धर्मयूपीलोकल न्यूज़

सरोजनीनगर में तिरंगा झंडे के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी

चिल्लावां बाजार के पास चाँद अली, मो.फुरकान, लुकमान सिद्दीकी, आसिफ खान व अख्तर खान द्वारा बांटी गई मिठाइयां

सरोजनीनगर-लखनऊ। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन (बारावफात ) के अवसर पर सोमवार को सरोजनीनगर में जुलूस ए मुहम्मदी काफी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों की तादाद में आसपास रहने वाले बच्चे, बूढ़े व नवयुवक शामिल थे। तिरंगे झंडे के साथ सरोजनीनगर के आजादनगर स्थित नूरी मस्जिद से निकला यह जुलूस बाग न. 3, बेसमेंट वाली मस्जिद शमा विहार व अवध विहार कालोनी, बदालीखेड़ा बिलाली मस्जिद से मदीना मस्जिद होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मस्जिद के पास सम्पन्न हुआ। यहां पर कारी नौशाद आलम, मौलाना नईम कादरी, कारी जमील, मौलाना मुफ्ती खुर्शीद आलम, मौलाना मुस्लिम, कारी कलीम, हाफिज अबू सुफियान, हाफिज दानिश राजा, हाफिज सुफियान व कारी शाहजहाँ ने देश में अमन-शन्ति व तरक्की के साथ ही आपसी भाईचारे के लिए सलामती की दुआ की।

इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के लिए चिल्लावां बाजार के पास चाँद अली, मो.फुरकान, लुकमान सिद्दीकी, आसिफ खान व अख्तर खान के अलावा कई अन्य लोगों द्वारा जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई। इसी तरह लतीफ नगर में मस्जिद से निकला जुलूस लतीफ शाह बाबा की दरगाह के पास संपन्न हुआ। यहां हाफिज दिलकश, हाफिज फैजान व हाफिज सरफराज खान ने देश में अमन शांति और तरक्की के साथ ही आपसी भाईचारे के लिए सलामती की दुआ की। इसके अलावा बिजनौर और बंथरा में भी जुलूसे मुहम्मदी काफी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस के दौरान शान्ति व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!