ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अवध कॉलेजिएट के छात्रों ने जीता सोना
पुरुष वर्ग में अवनीश कुमार, धैर्य चतुर्वेदी एवम आरुष ने गोल्ड मैडल तथा आर्यन सिंह, तेजस ने सिल्वर एवं पुलकित श्रीवास्तव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि महिला वर्ग में वैष्णवी ने सिल्वर और आकृति ने ब्रांज मेडल किया हासिल
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अवध कॉलेजिएट के छात्रों ने जीता सोना
सरोजनीनगर-लखनऊ(एसएनबी)। ओपन इंटरस्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अवध कॉलेजिएट के छात्र-छात्राओं ने गोल्ड, सिल्वर व ब्राउंज मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राजधानी के 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। जिसमें पुरुष वर्ग में अवनीश कुमार, धैर्य चतुर्वेदी एवम आरुष ने गोल्ड मैडल तथा आर्यन सिंह, तेजस ने सिल्वर एवं पुलकित श्रीवास्तव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि महिला वर्ग में वैष्णवी ने सिल्वर और आकृति ने ब्रांज मेडल हासिल कर अवध कॉलेजिएट का नाम रोशन किया है। अवध कॉलेजिएट केā संस्थापक प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ी को एवं उनके कोच घनश्याम शर्मा को बधाई दी। निर्देशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियो ने कड़ी मेहनत की हैं सभी बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सैयद रफत व सचिव राज कुमार विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।