सरोजनीनगर-लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार की देरशाम पहरा दे रहे ग्रामीणों ने नशे की हालत में जा रहे एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मगर पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गये और उसे चोर समझकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने उठा लायी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपने को सुशांत गोल्फ सिटी का रहने वाला बताया। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह राना ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक सोवमार की रात मोहनलालगंज होकर अपने घर जा रहा था। लेकिन नशे की हालत में होने के चलते वह अपना रास्ता भूल गया और बिजनौर के माती ग्राम पंचायत के मजरा रायसिंह खेड़ा पहुंच गया। इस दौरान गांव में पहरा दे रहे लोग उससे पूछतांछ करने लगे। लेकिन नशे की हालत में होने के चलते वह सही से अपना परिचय नहीं दे सका। जिसके चलते ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और बिजनौर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे चोर समय कर जमकर पीटा। प्रभारी निरीक्षक श्री राणा ने बताया कि युवक के परिजनों को फोन कर थाने बुलाया गया और उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया।
इनसेट-वीडियो वायरल कर फैला रहे दशहत
इस घटना एक वीडियो मंगलवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की हकीकत जानने के बजाए रानीतिक एवं गैर-राजनीतिक लोग जमकर दूसरे गु्रपों में फारर्वड कर रहे है। यहीं नही घटनाओं को उचागर करने वाले मीडियाकर्मी भी इस वीडियो की हकीकत जानने के बजाए दूसरे व्हाटसप ग्रुपों पर वायरल कर रहे है।