https://sahyogsandesh.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
बच्चों को दी औषधीय पेड़ों की जानकारी
पिपरसण्ड स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर नवम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को सरोजनीनगर के पिपरसण्ड स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभागीय उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अस्पताल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अलका कटियार और फार्मासिस्ट रीता मणि ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मौजूद स्कूली छात्र-छात्राओं और अस्पताल में पहुंचे मरीजों को पर्यावरण में रहने वाले औषधीय पेड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने औषधीय पेड़ों से किस प्रकार किस बीमारी में लाभ प्राप्त किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही योग के जरिए बेहतर जीवन शैली बनाने के अलावा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर अस्पताल के वार्ड ब्वाय होरीलाल सहित अन्य स्टाफ व आसपास के लोग मौजूद रहे।