पटाखे जलाकर फेंकने का आरोप
सरोजनीनगर-लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के दसदोई गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार ने यही के रहने वाले छोटू यादव पर बेटे को बहला-फुसला कर बाजार ले जाने और उसपर पटाखे जलाकर फेकने का आरोप लगाया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि इस हादसे में उनका बेटा लकी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसका हाथ काटना पड़ा। पीड़ित पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दी तहरीर में बीरेन्द्र ने लिखा कि बीते 31 अक्टूबर को शाम करीब सात बजे राम नरेश का बेटा छोटू यादव उनके बेटे लकी यादव को बहला-फुसलाकर बिजनौर ले गया। जहां उसने तेज आवाज वाले पटाखे खरीदे और उसका झोला बेटे लकी यादव को पकड़ा दिया। इसके बाद छोटू ने पटाखे जलाकर उनके बेटे के ऊपर फेकना शुरू कर दिया। जिससे एक जलता हुआ पटाखा झोले के अन्दर चला गया और पटाखों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में उनका बेटा लकी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उनके बेटे लकी का एक हाथ काट दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।