सड़क हादसे में घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
सरोजनीनगर-लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र तकरीबन एक सप्ताह पहले सब्जी खरीदने गए युवक को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी। इस सड़क हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान रविवार को अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर वाहन चालक को तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के खसरवारा में रहने वाले संतराम रावत के मुताबिक बीते 27 अक्टूबर को उनका बेटा रामगोपाल (35) जुनाबगंज-मोहनलालगंज रोड स्थित दुकान पर सब्जी खरीदने गया था। इसी दौरान जुनाबगंज की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसे इलाज के लिए कानपुर रोड स्थित प्रसाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के दूसरे दिन ही रामगोपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।