विमानों में बम की सूचनाओं के बाद और सख्त हुई सुरक्षा
टेकऑफ के दो घंटे पहले व लोडिंग के तुरंत बाद होगी विमानों की जांच
आधा दर्जन से अधिक विमानों को मिल चुकी बम होने की फर्जी सूचना
सरोजनीनगर-लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने व यहां से जाने वाली आधा दर्जन से अधिक उड़ानों में बम होने की सूचना मिल चुकी है। हालाकि जांच के बाद यह सभी सूचनाएं फर्जी निकली। लेकिन इसके बावजूद एयरपोर्ट व एयरलाइंस प्रशासन ने द्वारा विमानों की जांच एवं सुरक्षा और अधिक सख्त कर दी गई है। यही नही एयरपोर्ट आने वाले वाहनों व यात्रियों के लगेज की जांच भी कड़ी किये जाने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली, बंगलुरु तथा जयपुर के अलावां दम्माम जाने व आने वाले विमानों को बीते 15 अक्टूबर से बम होने की सूचना मिलना शुरू हुआ था। लेकिन जांच के बाद किसी भी विमनों में बम नही मिला और यह सभी सूचनाए फर्जी निकली। लेकिन इसके बावजूद भी इन सूचनाओं से जहां यात्रियों में दहशत हो जाती है वहीं जांच के लिए के लिए रोके जाने पर विमान को उड़ान भरने में भी देरी होती है। जिससे यात्रियों के साथ एयरपोर्ट व एयरलाइंस का भी नुकसान होता है। इसको लेकर अब एयरपोर्ट व एयरलाइंस प्रशासन ने विमानों की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश जारी किया है। विमान के उड़ान भरने से पहले व विमान के लैडिंग के बाद नियमों के अनुसार जांच-पड़ताल की जाएगी। यात्रियों के लगेज को स्कैनिंग प्रक्रिया से गुजारा जाएगा। तथा एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की जांच भी और सख्त कर दी जाएगी। जबकि एयरपोर्ट के सभी कोनो पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।