युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले को दबोचा, भेजा जेल
सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में करीब साल भर पहले घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। इस दौरान मृतक के शव के पास से मिले सोसाइड नोट व उसकी मां की तहरीर पर के आधार पुलिस जांच-पड़ताल शुरू की तो आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला प्रकाश में आया। जिसपर स्थानीय पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि मूलरूप से कानपुर के रेल बाजार थाना अंतर्गत फेथफुल गंज निवासी सुरेश कुमार का बेटा टीकम सिंह यादव (37) सरोजनीनगर के शमा विहार कॉलोनी, बाग नंबर- दो स्थित नीरज कुमार गोस्वामी के घर में परिवार सहित किराए पर रहकर इलाके के ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बीती 12 नवंबर 2023 को टीकम का शव उसके कमरे के अंदर रोशनदान में गमछे के सहारे लटका मिला था। इस मामले में मृतक की मां रंजना यादव ने टीकम की पत्नी प्रियंका व चार अन्य के ऊपर संदेह जताते हुए सरोजनीनगर थाने में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस दौरान जाँच पड़ताल में पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें मृतक ने अपने साथ नौकरी करने वाले मूल रूप से सीतापुर जिले के तंबौर थाना अंतर्गत काशीपुर निवासी शिवम शुक्ला पर बकाया पैसे ना देने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस जांच में शिवम शुक्ला टीकम को आत्महत्या करने के लिए उकसाने में पाया गया। तब पुलिस ने हत्या की धारा हटाकर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में परिवर्तित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शिवम की तलाश की जा रही थी, तभी पता चला कि वह जानकीपुरम विस्तार स्थित एक किराए के मकान में रहता है। सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात शिवम शुक्ला को जानकीपुरम विस्तार स्थित राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मंगलवार को आरोपी शिवम शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।