भारतीय किसान यूनियन चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरोजनीनगर तहसील कार्यालय पर धरना
सरोजनीनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
आसिफ खान/ सहयोग संदेश न्यूज़
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भानू) द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को सरोजनीनगर तहसील कार्यालय पर धरना दिया गया। इस दौरान संगठन के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरोजनी नगर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
संगठन के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में दोपहर बाद शुरू हुआ यह धरना देर शाम तक चला। इस दौरान किसान नेताओं ने हरौनी गांव में खसरा संख्या 303 की पट्टा पत्रावली की जांच कराते हुए रास्ते और सुरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए जाने की मांग की। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की कार्यवाही को जनहित में सुगम बनाए जाने की भी मांग की। नेताओं ने कहा कि राजस्व ग्राम बेहसा के खसरा संख्या 39 व 42 में हरौनी निवासी खातेदार भगवान देई की भूमि पर उनके वारिसों को कब्जा दिलाया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि राजस्व ग्राम हरौनी के खसरा संख्या 439 के खातेदार नूर मोहम्मद की भूमि पर किए जा रहे फर्जी वाडे़ की अभिलेखीय जांच करा कर कार्रवाई की जाए। किसान नेताओं ने इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। किसान नेताओं की इस मांग पर एसडीएम ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे किसान नेताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया। धरने में प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के अलावा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौतम, युवा जिलाध्यक्ष समरसेन शेरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज कुमार रावत, तहसील अध्यक्ष आरडी रावत, तहसील महासचिव मो. इरफान, तहसील प्रभारी सचिन रावत, जिला प्रवक्ता अनिल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रिशु रावत और मंडल महासचिव राजकुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।