Uncategorized

खेलकूद, संगीत एवं कला व्यक्तित्व विकास के मूल स्रोत हैं

देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों की आम राय

आसिफ खान/ सहयोग संदेश न्यूज़

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरानगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक कम्पटीशन (सैम-2024) में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर से कहा कि खेलकूद, संगीत एवं कला व्यक्तित्व विकास के मूल स्रोत हैं। हम सभी सैम-2024 की दिलचस्प प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त रोमांचित हैं। विदित हो 19 से 23 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कि सैम-2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, श्रीलंका एवं भारत है।

प्रेस कान्फ्रेन्स में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय समारोह न सिर्फ बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को नया आयाम देगा अपितु उन्हें एक वैश्विक सोच भी प्रदान करेगा। प्रो. किंगडन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय समारोह छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारकर और उनमें उत्साह व आत्मबल का संचार कर उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर आनन्दा कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह में हम पूरे उत्साह से प्रतिभाग करेंगे और अपने ज्ञान का विकास करेंगे। इन छात्रों का कहना था कि एक ही मंच पर कला, संगीत व खेलकूद का संगम अपने आप में अनूठा है। सिद्धिबाबा एकेडमी, नेपाल से पधारे छात्र भी सैम-2024 में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त उत्साहित दिखे। इन छात्रों का कहना था कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ ही नये दोस्त बनायेंगे। ये सभी छात्र सी.एम.एस. की मेजबानी से गदगद दिखे। इसी प्रकार, देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!