Uncategorized

कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा के साथ हैवानियत करने वाला लियाकत अली का पुलिस ने किया एनकाउंटर

पुलिस मुठभेड़ में लियाकत अली के पैर में लगी गोली इलाज के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल में कराया गया भर्त

 

बीते बुधवार को ट्यूशन पढ़ने गई कक्षा चार की छात्रा जब वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने कृष्णा नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में लियाकत अली बच्ची को बहला फुसला कर ले जाता हुआ दिखा । बच्ची को अगले दिन बरामद कर लिया गया लेकिन लियाकत अली फरार था। पुलिस की निष्क्रियता देख हिंदूवादी संगठनों ने कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी के पुल के पास वीआईपी रोड पर जमकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने लियाकत अली पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था। डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि लियाकत अली ने मासूम बच्ची के साथ दुराचार भी किया था। इससे पहले भी लियाकत अली के ऊपर महिलाओं से संबंधित दो मुकदमे दर्ज हैं ।

शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित सदरौना मोड़ के पास लियाकत मौजूद है पुलिस ने खैराबंदी की तो लियाकत पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भाग पुलिस फायरिंग में लियाकत के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!