टॉप न्यूज़यूपी

नगर आयुक्त से अवैध कब्जे की शिकायत

स्थानीय पार्षद ने की शिकायत

आसिफ खान/ सहयोग संदेश न्यूज़

सरोजनीनगर। राजधानी ने सरोजनीनगर प्रथम वार्ड में कुछ सरकारी जमीनों पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। इसको लेकर वार्ड की पार्षद गीता देवी ने नगर आयुक्त को पत्र देकर जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

नगर आयुक्त को दिए गए पत्र में पार्षद गीता देवी ने बताया है कि सरोजनीनगर प्रथम वार्ड के मक्का खेड़ा (गहरु) स्थित गाटा संख्या – 1151 आबादी, 1233 ऊसर, 1229 खाद के गड्ढे, 1226 कब्रिस्तान और 1239 ऊसर में दर्ज है। लेकिन प्रॉपर्टी डीलर राजस्व अधिकारियों से मिली भगत करके फर्जी नक्शा दिखाकर उक्त गाटों को अपनी खरीदी हुई भूमि बताते हुए प्लाटिंग कर धड़ल्ले से क्रय विक्रय कर रहे हैं। पार्षद ने आरोप लगाया कि इस मामले में थाना चौकी, लेखपाल और प्रॉपर्टी डीलरों में आपस में बंदरबांट कर प्लाटिंग की जा रही है। पार्षद ने उक्त आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटवाने के साथ ही नगर निगम की जमीन को चिन्हित करके उसमें पार्क या सार्वजनिक क्रीडा स्थल व बारात घर बनवाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!