पार्षद ने किया इंटरलॉकिंग रोड व पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास
एस एस न्यूज़
लखनऊ। नगर निगम स्थित सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत एडवोकेट द्वारा शनिवार को एक इंटरलॉकिंग रोड व पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास कार्य विधि विधान से पूजा पाठ करने के साथ ही रामेश्वर त्यागी और अनिल दुबे से नारियल तुड़वाकर किया गया। पार्षद रामनरेश ने बताया कि वार्ड के तपोवन नगर कॉलोनी में अरशद के घर से जहांगीर के घर तक करीब 50 मीटर लंबी, 3 मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग सड़क और पक्की नाली का निर्माण नगर निगम निधि के 5 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक कॉलोनी के इस रास्ते में लंबे समय से लगातार जल भराव बना रहता था। रास्ता जल मग्न होने के कारण लोग बुरी तरह प्रभावित रहते थे, उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इंटरलॉकिंग सड़क और पक्की नाली बन जाने के बाद सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
पार्षद ने बताया कि यह कार्य केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधायक राजेश्वर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष केके श्रीवास्तव और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के सहयोग से होने जा रहा है। इस शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर रामेश्वर त्यागी और अनिल दुबे के अलावा संतोष त्रिपाठी, जयराम यादव, उमाशंकर वर्मा, रामगोपाल रावत, फूलचंद गौतम, राजू सिंह, साबिर अली, जहांगीर खान, संजय रावत, यासिर, सुनील शुक्ला, प्रेम शंकर और याकूब अली सहित कॉलोनी के तमाम लोग मौजूद रहे।