संदिग्ध हालत में लापता हुए दो मासूम बच्चों को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
1 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद
फोटो
सहयोग संदेश न्यूज़
लखनऊ। सरोजनीनगर में गुरुवार देर शाम घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन फानन सीसीटीवी कैमरा के जरिए दोनों बच्चों को घंटे भर में करीब 1 किलोमीटर दूर सकुशल खोज निकाला।
चौकी प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बदाली खेड़ा स्थित बिलाली मस्जिद के पास रहने वाले विजय का 6 वर्षीय बेटा कृष्णा और अतुल उर्फ शिव नारायण का 5 वर्षीय बेटा सनी शाम को घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद वह अचानक वहां से गायब हो गए। बच्चों के अचानक लापता होने से परिजन काफी परेशान हो गये और उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। शाम करीब 6 बजे मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए दोनों बच्चों को उनके घर से करीब 1 किलोमीटर दूर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के बाग़ नंबर दो पास कानपुर रोड से सकुशल बरामद कर लिया। बाद में बच्चों के माता-पिता को बुलाकर दोनों बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा 1 घंटे में बच्चों को सकुशल बरामद करने पर बच्चों के माता-पिता के अलावा स्थानीय लोगों ने पुलिस की काफी प्रशंसा की।