Uncategorized

स्वयंसेवी संगठनों को सशक्त बना रहा एनजीओ गुरु : कपिल देव

एनजीओ गुरु ने दूसरे महाकुंभ में एक हजार एनजीओ को शामिल कर तोड़ अपना रिकार्ड

राज किशोर पासी/सहयोग सन्देश न्यूज ब्यूरो

गाजियाबाद। प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि स्वयं सेवी संगठन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। दैवी आपदाओं में जहां स्वयं सेवी संगठन निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते नजर आते है वहीं सरकार की दर्जनों योजनाओं का  क्रियान्वयन करने में भी सरकारी तंत्र का सहयोग कर रहे है। जबकि स्वयं सेवी संगठनों को सशक्त बनाने का काम राजेश वर्मा एनजीओ गुरू के माध्यम से कर रहे है। राज्यमंत्री श्री अग्रवाल रविवार को गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित एक निजी होटल में आयोजित एनजीओ के महाकुंभ-2.0 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

एनजीओ गुरू प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सीए राजेश वर्मा द्वारा आयोजित इस दूसरे महाकुंभ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने कहा कि बड़े-बडे़ स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य एवं बच्चों के माता-पिता यह कहते नजर आते है कि उनका बेटा, डाक्टर, इंजीनियर एवं सेना में अधिकारी बनेगा लेकिन किसी माता-पिता ने यह नही कहा कि उनका बेटा एनजीओ चलाएगा। जबकि देश के विकास में स्वयंसेवी संगठनों की अहम भूमिका। उन्होंने समाज सेवा कर पैसा कमाने वाले स्वयंसेवी संगठनों के संस्थापकों से कहा कि अगर वह पैसा कमाने के लिए एनजीओ चला रहे है तो समाज कल्याण करने का चोला उतार कर व्यापार करे। उन्होंने कौशल विकास मिशन के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित कराने वालों को आगाह करते हुए कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि कुछ प्रशिक्षण केन्द्र बच्चों की उपस्थिति व प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में काफी खेल कर रहे है। ऐसे सभी प्रशिक्षण केन्द्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीए राजेश वर्मा द्वारा स्वयंसेवी संगठनों के संस्थापकों को सरकारी अनुदान, सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) एवं विदेशी अनुदान पाने के लिए विस्तार से जानकारी दीं गई। इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र मे अच्छा काम करने वाले स्वयं सेवी सगठनों के प्रतिनिधियों को सीए श्री वर्मा द्वारा सम्मनित भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!