Uncategorized

ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत

आसिफ खान

एसएस न्यूज़, लखनऊ। बंथरा स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार शाम शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

पारा के भंभरौली गांव निवासी राकेश कश्यप 50 वर्ष अपनी ससुराल में करीब 8 वर्षों से हरौनी रेलवे स्टेशन के पास मकान बनाकर परिवार सहित रहता था। शनिवार को उसकी पत्नी नीतू कश्यप अपनी बेटी अंशिका उर्फ अनु 17 वर्ष और बेटे अनुज 15 वर्ष को लेकर कानपुर में कपड़ा खरीदने गई थी। जबकि राकेश कश्यप अकेले घर में था। शाम करीब 4 बजे राकेश किसी काम से घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहा था। तभी लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना हरौनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों का इंतजार करती रही। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जीआरपी ने शाम करीब 7:30 बजे तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा था। बल्कि वह मृतक की पत्नी के आने का इंतजार कर रही थी। वहीं मौजूद लोगों का कहना है कि जीआरपी को शव ले जाने के लिए वाहन न मिलने के कारण ही इतनी देरी करनी पड़ी। फिलहाल जीआरपी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने की कार्रवाई करने में जुटी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!