उद्यमियों एवं उनके प्रबंधको को दिया जाएगा उद्यमिता प्रशिक्षण
सिमा और आईईडीयूपी की संयुक्त पहल, एमएसएमई उद्यमियों को मिलेगी नई दिशा
सरोजनीनगर-लखनऊ। सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र निर्माता संगठन एवं उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के उद्यमियों एवं उनके प्रबंधको में उद्यमिता कौशल विकसित करने के लिए छोटे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इसको लेकर बुधवार को सरोजनीनगर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र निर्माता संगठन के महासचिव रितेश श्रीवास्तव ने कहा प्रौद्योगिकी और नवाचार ने उद्यमशीलता परिदृश्य में क्रांति ला दी है, जिससे युवा उद्यमियों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध हुए हैं। युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नवीन ढंग से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके, हम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं जो व्यवधान और समस्या-समाधान पर पनपती है। तकनीक-संचालित समाधानों के विकास को सुविधाजनक बनाने वाले टूल, प्लेटफ़ॉर्म और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करना युवा उद्यमियों को ऐसे व्यवसाय बनाने के लिए सशक्त बना सकता है जो डिजिटल युग की चुनौतियों का समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को विकसि करने के लिए उद्यमियों एवं उनके प्रबंधक को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इन छोटे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से उद्यमी अपने व्यवसाय को और अधिक मजबूत कर सकेगें। सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र निर्माता संगठन पहल पर आयोजित किये जाने वाले उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आईआईटी और आईआईएम के संकाय सदस्यों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिक प्रभावी रहे इसके लिए प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। इस बैठक में उद्यमिता विकास संस्थान की संकाय सदस्य ममता चौहान, आलोक पाण्डेय विभु दीक्षित, उद्योग जगत से रितेश श्रीवास्तव, नीलमणि वर्मा, अशोक चावला और अरुण सिंह मौजूद रहे।