पासी समाज का हित सिर्फ भाजपा में सुरक्षित : कौशल किशोर
ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष सरवन रावत द्वारा आयोजित किया गया पासी भाईचारा सम्मेलन
सरोजनीनगर-लखनऊ। मोहनलालगंज के सांसद व प्रत्याशी कौशल किशोर ने कहा कि गैर गैर भाजपा सरकारों ने पासी समाज का वोट तो लिया, लेकिन उनकी भागीदारी नही सुनिश्चित की। जिसके चलते पासी का विकास नही हो सका। लेकिन भाजपा ने सरोजनीनगर क्षेत्र के दर्जनों पासी समाज के कार्यकर्ताओं को पार्टी का प्रत्याशी बनाकर उनको जनप्रतिनिधि बनने का मौका दिया। उन्हांने कहा कि पासी समाज का हित केवल भाजपा में ही सुरक्षित है। सांसद कौशल किशोर सोमवार को सरोजनीनगर में आयोजित पासी समाज भाईचारा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
में सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पूर्व सांसद डा0 पूर्णिमा वर्मा को राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश रावत को आयोग में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। जबकि सरोजनीनगर क्षेत्र में राम नरेश रावत, पिंकी रावत व द्रोपदी रावत सहित पासी समाज के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पार्षदी का टिकट देकर जनप्रतिनिधि बनाया। इस लोकसभा में पासी समाज को अपना अमूल्य मत भाजपा के पक्ष में देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा। इस मौके पर मंडल मीडिया प्रभारी संदीप रावत, भाजपा सरोजनीनगर ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष सरवन रावत, पूर्व जिला पंचायत रज्जन लाल रावत, बंथरा चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत, प्रधान राजा रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तारा रावत, प्रधान राकेश रावत, सुभास पासी, रामखेलावन, सुखबीर, मोहनलाल, ज्ञानेंद्र शास्त्री, बीरेन्द्र रावत, वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण, अनीता रावत, डॉ. उमाशंकर, मायाराम व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सहित पासी समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।